आत्म चिंतन --
छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष। उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को बीत जाता है। उसका आधा =20 वर्ष बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है। बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी रोग, कभी वियोग, कभी पढ़ाई, कभी परीक्षा, नौकरी , व्यापार और अनेक चिन्ताएँ व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें , और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ? पूरा जीवन व्यर्थ गया
विचारना.......
Has a short life, about 80 years. Half of it = 40 years, then it ends at night. Half of it = 20 years pass in childhood and old age. 20 years left. In that also disease, sometimes disconnection, sometimes studies, sometimes exams, jobs, business and many concerns surround the person. Now how much is left? 8/10 years. Can't we live peacefully in that too? If we fight for a little property, and still leave all the property here, what is the benefit of getting such a valuable human life? All life was lost
to reflect.................
Nice
ReplyDelete